Sheetla Mata Temple:
राजस्थान के पाली जिले में माँ शीतला(sheetla mata) का एक बहुत ही चमत्कारी मंदिर हे, इस मंदिर में स्थित एक आधा फिट गहरा और उतना ही चौड़ा घड़ा. श्र्द्धाल्वो के दर्शनार्थ के लिए ये साल में 2 बार खोला जाता हे और एक मेले का आयोजन किया जाता हे, इसमें श्र्द्धालू करोड़ो लीटर पानी घड़े में चढ़ाते हे पर यह घड़ा कभी भरता ही नही है.
यह चमत्कार बरसो से चला आ रहा हे और हैरानी की बात यह है कि जब माता(sheetla mata) के चरणों में भोग लगाया जाता है तो मात्र दो बूंद से ही यह मंदिर का घड़ा पूरा भर जाता है. हर साल दो बार शीतला माता का पूजन होता है – शीतला(sheetla mata) सप्तमी और ज्येष्ठ माह यानी जेठ की पूर्णिमा को मंदिर में स्थापित इस घड़े से पत्थर हटाकर इसे सबके लिए खोल दिया जाता है.
क्या कहानी हे इसके पीछे …
आगे पढ़े..