Hanuman Temple:
इलाहबाद में गंगा, यमुना, सरस्वती तीन भव्य नदियों का संगम होता है इसलिए भारत के प्रमुख पवित्र स्थानों में इलाहाबाद प्रमुख है जहाँ बारह सालों में एक बार कुंभ का मेला आयोजित होता है. यही इलाहाबाद में एक अनोखा हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) है जो इलाहाबाद किला के पास गंगा नदी के किनारे पर है.
ऐसी मान्यता है कि यहाँ दर्शनकर भक्तों की मनोकामनाएँ पू्र्ण होती हैं और आम तौर पर जहां दूसरे मंदिरों मे प्रतिमाएँ सीधी खड़ी होती हैं. वही इस मन्दिर मे लेटे हुए बजरंग बली की पूजा होती है| उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल इलाहाबाद के इस हनुमान मंदिर(hanuman temple) में हनुमान सोई हुई अवस्था में हैं यह मंदिर(hanuman temple) लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा वाला यद्यपि एक छोटा किन्तु प्राचीन मंदिर है. सम्पूर्ण भारत का केवल यह एकमात्र मंदिर है, जिसमें हनुमान जी लेटी हुई (सोई हुई अवस्था) मुद्रा में हैं यहां पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा 20 फीट लम्बी है.
Hanuman Temple Story:
पुरानी मान्यता के अनुसार हनुमान जी के पैर के नीचे देवी कामदा और अहिरावण दबा हुआ है. यहाँ प्रतिमा सामान्य धरातल से लगभग 8-10 फीट नीचे है और इस मन्दिर की पूरी देखभाल बाघम्बरी गद्दी मठ द्वारा किया जाता है और हनुमान जी के इस स्थान को “बंधवा के बड़े हनुमान जी” भी कहा जाता है | एक अनोखा चमत्कार यह भी होता की जब वर्षा के दिनों में बाढ़ आती है और यह सारा स्थान जलमग्न हो जाता है, तब हर वर्ष गंगा मैया खुद उन्हें स्नान कराती हैं तथा हनुमान जी(Hanuman) की इस प्रतिमा का जलाभिषेक कर बाढ़ के पानी का स्तर पुनः कम हो जाता है|
गुजरते समय के साथ कई बार इस मंदिर का नवीनीकरण किया गया और आखिरी बार 1940 में इस मंदिर (Hanuman Temple) में सुधार कार्य किए गए थे. ऐसी मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी के इस दर्शन के बाद ही पूरा होता है.
अब आप बिना Internet अपने फ़ोन पर पंचांग, राशिफल, आरती, चालीसा, व्रत कथा, वेद और पुराणो की कथाएं, हिन्दू धर्म की रीति-रिवाज और प्रमुख एवं अजीबो गरीब मंदिरो की जानकारी प्राप्त कर सकते है ! Click here to download
Related Post:
हनुमान जी का अनोखा मंदिर जहा पूजा जाता है उनके सिर के बल पर खड़े प्रतिमा को, जानिए पीछे का रहस्य