Mahabharata story in hindi :-
कुरुक्षेत्र में अनेको योद्धाओं के मध्य हुए महाभारत ( mahabharat ) के भीषण युद्ध के बारे में तो हर कोई जानता होगा जिसमे पांडवो ने भगवान श्री कृष्ण की सहायता से कौरवों को पराजित किया था.
लेकिन क्या आप जानते है जब महाभारत ( mahabharat ) का युद्ध समाप्त हुआ तो क्या हुआ, तथा युधिस्ठर के राजा बनने के बाद उन्होंने कितने वर्षो तक राज्य किया व इसके बाद की क्या कहानी है ?
आइये आपको महाभारत ( mahabharat ) के उन रोचक रहस्यों से अवगत कराते है जो शायद ही आपने पहले कभी पढ़े या सुने हो.
1 . जब महाभारत ( mahabharat ) का युद्ध समाप्त हुआ तो युधिस्ठर को हस्तिनापुर का राजा घोषित किया गया. तथा जब युधिस्ठर का राजतिलक किया जा रहा था उस समय गांधारी अपने पुत्रों के मृत्यु के शोक से व्याकुल होकर श्री कृष्ण के समक्ष आई तथा उन्हें श्राप देते हुए कहा जिस तरह तुमने मेरे कुल का नाश किया उसी दर्द से तुम्हारे कुल को भी गुजरना पड़ेगा.
2 .पांडवो ने हस्तिनापुर में पुरे 36 साल तक राज किया. परन्तु उधर द्वारिका में भगवान श्री कृष्ण को मिले श्राप के कारण वहां की स्थिति बिगड़ने लगी थी.
श्री कृष्ण इन सब से छुटकारा पाने के लिए पुरे यादव वंश को प्रभास ले आये. परन्तु यहाँ भी भगवान श्री कृष्ण को मिले श्राप के कारण पूरा यादव वंश एक दूसरे के खून का प्यास हो गया और स्थिति इतनी बिगड़ने लगी की कुछ समय बाद पूरा यादव वंश ही समाप्त हो गया.
अगला पेज