how to worship maa durga during navratri:
नवरात्री के पावन अवसर पर माता दुर्गा की उपासना फलदायी होती है. नवरात्री माता की दिव्य शक्तियों को स्मरण करने का ऐसा पर्व है जिसमे माँ दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की आराधना कर कोई भी भक्त अपने जीवन को सार्थक बना सकता है. ज्योतिशो के मतानुसार यदि नवरात्री में राशि के अनुसार माँ दुर्गा की विशेष विधि से पूजा की जाए तो माँ की कृपा से भक्तो की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा यह अत्यधिक फलदायी सिद्ध होती है.
आइये जानते है की राशियों के अनुसार आपको माँ दुर्गा के किस रूप की पूजा करनी चाहिए तथा किस विधि से माता की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है
आगे पढ़े…